विधायक से कार्यकर्ता क्षुब्ध

सरैयाहाट. स्थानीय विधायक द्वारा कथित रूप से डांट फटकार से नाराज पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए पार्टी छोड़ने की धमकी दी है. नाराज कार्यकर्ताओं में टीकाधर यादव, अनिल यादव, धतैल यादव, अविनाश राय, अजय यादव, सुनील राउत, नीलकंठ यादव, श्रवण हेंब्रम, रामाकांत यादव, उमेश यादव शामिल हैं.——————नये छात्राओं को दिलायी शपथसरैयाहाट. कस्तूरबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

सरैयाहाट. स्थानीय विधायक द्वारा कथित रूप से डांट फटकार से नाराज पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए पार्टी छोड़ने की धमकी दी है. नाराज कार्यकर्ताओं में टीकाधर यादव, अनिल यादव, धतैल यादव, अविनाश राय, अजय यादव, सुनील राउत, नीलकंठ यादव, श्रवण हेंब्रम, रामाकांत यादव, उमेश यादव शामिल हैं.——————नये छात्राओं को दिलायी शपथसरैयाहाट. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय चलें चलाएं अभियान के तहत नामांकित छात्राओं का स्वागत , शपथ ग्रहण व सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किया गया. पूर्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया उसके बाद नये नामाांकित बच्चोंे का स्वागत किया गया. बच्चों व अभिभावकाों को शपथ दिलायी गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह पर रोकथाम करने व शिक्षा के प्रति लोगाों को जागरूक किया गया. मौके पर प्रमुख पुतुल सोरेन, मुखिया माणिकलाल मरांडी, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर सुनयना देवी, विद्यालय वार्डन मोनिका एक्का, एलीजाबेथ मुर्मू, ज्योति किस्कू, मिठूसेन नन्दी, कुसुम बास्की, तरसीला मरांडी, सुमन सौरभ इत्यादि शिक्षिका व अभिभावक मौजूद थे.–फोटो-सरैयाहाट–

Next Article

Exit mobile version