शिकारीपाड़ा: पंचायत समिति की बैठक गुरूवार को प्रखंड के कांफ्रेंस हाल में प्रमुख हुदु मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. कुशपहाड़ी पंचायत में राशि नहीं रहने के कारण मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी भुगतान नहीं होने को लेकर चरचा की गई. सदस्य भवतारण गोस्वामी ने अध्यक्ष से पूछा कि कैसे पंचायत सचिव प्रखंड में लेखापाल व किरानी तथा उर्दु अनुवादक बन जाता है. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के एलईओ, बिजल व वन कृषि विभग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. इसपर प्रभारी बीडीओ सह सीओ मोहन लाल मरांडी ने अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही. मौके पर उप प्रमुख ज्योिा किस्टीना टुडू, सेवास्टीयन सोरेन, भवतारण गोस्वामी, सुकौल मरांडी आदि मौजूद थे…………………………..
पंचायत समिति की हुई बैठक
शिकारीपाड़ा: पंचायत समिति की बैठक गुरूवार को प्रखंड के कांफ्रेंस हाल में प्रमुख हुदु मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. कुशपहाड़ी पंचायत में राशि नहीं रहने के कारण मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी भुगतान नहीं होने को लेकर चरचा की गई. सदस्य भवतारण गोस्वामी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है