भूकंप पीडि़तों की सहायतार्थ किया धन संग्रह
प्रतिनिधि, काठीकुंडप्राकृतिक आपदा से जूझ रहे नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ स्थानीय विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में काठीकुंड झामुमो प्रखंड इकाई के सदस्यों ने तेलियाचक बाजार में डोर-टू-डोर जाकर धन संग्रह किया. श्री सोेरेन के साथ विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी, गौरीशंकर भगत, रोबिन लाहा, पाथार्ेर्ं मंडल, सुरेश भगत, सनाउल, […]
प्रतिनिधि, काठीकुंडप्राकृतिक आपदा से जूझ रहे नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ स्थानीय विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में काठीकुंड झामुमो प्रखंड इकाई के सदस्यों ने तेलियाचक बाजार में डोर-टू-डोर जाकर धन संग्रह किया. श्री सोेरेन के साथ विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी, गौरीशंकर भगत, रोबिन लाहा, पाथार्ेर्ं मंडल, सुरेश भगत, सनाउल, रहमत, अजय भगत, राजू, सिमन टुडू, स्टीफन मरांडी सहिज दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत संग्रह राशि को केन्द्रीय कार्य समिति में भेजी जायेगी, जहां से भूकंप से पीडि़त लोगों की मदद के लिए उसे भेज दिया जायेगा.————–फोटो2 डीएमके काठीकुंड 2भूकंप पीडि़तो के सहयतार्थ धन संग्रह करते झामुमो कार्यकर्ता