क्राईम// वज्रपात से 14 वर्षीय बच्चीकी मौत

प्रतिनिधि, गोपीकांदर प्रखंंड क्षेत्र के दुर्गापुर में शनिवार को ठनका गिरने से 14 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. दुर्गापुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बच्ची ऋतिका हेंब्रम गयी थी, जहां ठनका गिरा और बच्ची घायल होकर बेहोश गयी. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर प्रखंंड क्षेत्र के दुर्गापुर में शनिवार को ठनका गिरने से 14 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. दुर्गापुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बच्ची ऋतिका हेंब्रम गयी थी, जहां ठनका गिरा और बच्ची घायल होकर बेहोश गयी. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए अमड़ापाड़ा में एक निजी क्लिनिक मेें ले जाया गया, जहां ईलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. ऋतिका हेंब्रम मंजिराबाड़ी निवासी स्टीफन मरांडी की पुत्री थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ऋतिका हाट से सब्जी लाने गयी थी. वह फतिमा मध्य विद्यालय मंजिराबाड़ी में नवम वर्ग की छात्रा थी. इधर हाट में लगने वाले दो दुकानदार को भी ठनका गिरने के झटके से आंशिक चोटें आई है. दोनों दुकानदार मो परवेज व अजिमुद्दीन काठीकुंड से साप्ताहिक हाट में दुर्गापुर आकर अपनी दुकान लगाते हैं. …………………….फोटो 02 गोपीकांदर 1 बच्ची के शव के पास विलाप करते परिजन……………………….

Next Article

Exit mobile version