डीसी ने दिया चापानल को दुरुस्त कराने का आदेश
रामगढ़. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कराने का आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बीडीओ को दिया है. 10 महीने से खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर संयोजिका मंजु देवी ने 2 सप्ताह पूर्व आवेदन दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीसी श्री सिन्हा […]
रामगढ़. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कराने का आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बीडीओ को दिया है. 10 महीने से खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर संयोजिका मंजु देवी ने 2 सप्ताह पूर्व आवेदन दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीसी श्री सिन्हा ने बीडीओ राजकिशोर प्रसाद को इसे दुरुस्त कराने का आदेश दिया. चापानल के खराब रहने से बच्चों को पेयजल के लिए दूर जाना पड़ता है. जिससे पठन पाठन बाधित होता है और एमडीएम कर्मियों को भी भोजन बनाने में परेशानी होती है.