संवाददाता, दुमकानगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने शहर में चल रहे विकास के कायोंर् का निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने विभिन्न वार्डों में चल रहे कायोंर् को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वार्ड संख्या 2 में बन रहे नाले को देख कर श्रीमती रक्षित ने संवेदक तथा कनीय अभियंता को नाले में छड़ अच्छे तरीके से लगाने का निर्देश दिया तथा प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने को कहा. इसी क्रम में श्रीमती रक्षित में कॉलेज रोड में बन रहे कल्वर्ट के निर्माण कार्य को भी देखने पहुंची तथा उसके एप्रोच को अच्छे से बनाने को कहा. शिव पहाड़ के पास बन रहे पीसीसी रोड को देख वे काफी नाराज हुई. संकरी गली में बिना मुख्य मार्ग तक एप्रोच वाली सड़क के निर्माण सरकारी राशि से कराने के औचित्य पर उन्होंने सवाल उठाया. उक्त अवसर पर श्रीमती रक्षित ने आम जनता व वार्ड पार्षदों से ये निवेदन किया कि अपने अपने वाडोंर् में चल रहे विकास के कायोंर् को गंभीरता से देखे ताकि विकास का कार्य उचित स्थल पर तथा गुणवत्तापूर्ण हो सके.श्रीमती रक्षित के साथ सहायक अभियंता रहमान, कनीय अभियंता संजय कुमार दास आदि मौजूद थे.
निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जताया असंतोष
संवाददाता, दुमकानगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने शहर में चल रहे विकास के कायोंर् का निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने विभिन्न वार्डों में चल रहे कायोंर् को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वार्ड संख्या 2 में बन रहे नाले को देख कर श्रीमती रक्षित ने संवेदक तथा कनीय अभियंता को नाले में छड़ अच्छे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement