मजदूर दिवस पर सभा का आयोजन
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा मजदूर दिवस के अवसर पर प्रखंड के शिकारीपाड़ा महाविद्यालय प्रांगण में एक्टू द्वारा पलटन हांसदा की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई. सभा में मजदूर संगठन के संघर्ष में शहीद हुए मजदूरों की शहीद बेदी निर्मित कर पुष्प चढ़ाया गया और दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा के […]
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा मजदूर दिवस के अवसर पर प्रखंड के शिकारीपाड़ा महाविद्यालय प्रांगण में एक्टू द्वारा पलटन हांसदा की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई. सभा में मजदूर संगठन के संघर्ष में शहीद हुए मजदूरों की शहीद बेदी निर्मित कर पुष्प चढ़ाया गया और दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा के मुख्य अतिथि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेता अजय कुमार साह ने श्रम कानूनों की जानकारी दी. माले के सुभाष चंंद्र मंडल ने मजदूर कल्याण बोर्ड द्वारा मजदूरों का निबंधन कराने संबंधी जानकारी दी व श्रम कानून में गलत ढंग से संशोधन करने पर क्षोभ जताया. जिला समिति सदस्य रामेश्वर सोरेन ने संगठन की मजबूती के लिए नियमित बैठक करने की बात कही और 4 से 6 मई को पटना में एक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर माले के जिलाध्यक्ष बाबूलाल राय, सुकौल हांसदा, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे. …………………फोटो 02 शिकारीपाड़ा 1 सभा में मौजूद मजदूर……………………….