भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए झामुमो ने किया भिक्षाटन
प्रतिनिधि, काठीकुंड प्राकृतिक आपदा भूकंप पीडि़तों की सहायता करने को लेकर स्थानीय विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में झामुमो प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने तेलियाचक बाजार में डोर-टू-डोर जाकर भिक्षाटन किया और सहयोग राशि इक्ट्ठा की. अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड में भिक्षाटन से संग्रहित राशि को केन्द्रीय कार्य समिति में भेजा जायेगा और वहां […]
प्रतिनिधि, काठीकुंड प्राकृतिक आपदा भूकंप पीडि़तों की सहायता करने को लेकर स्थानीय विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में झामुमो प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने तेलियाचक बाजार में डोर-टू-डोर जाकर भिक्षाटन किया और सहयोग राशि इक्ट्ठा की. अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड में भिक्षाटन से संग्रहित राशि को केन्द्रीय कार्य समिति में भेजा जायेगा और वहां से भूकंप पीडि़तों की मदद की जायेगी. भिक्षाटन कार्यक्रम में श्री सोेरेन के साथ विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी, गौरी भगत, रोबिन लाहा, पाथार्े मंडल, सुरेश भगत, सनाउल, रहमत, अजय भगत, राजू, सिमन टुडू, स्टीफन मरांडी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. ………………….फोटो 03 काठीकुंड 2 भिक्षाटन करते झामुमो कार्यकर्ता. …………………….