दुमका: भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद का दुमका में व्यापक असर दिखा. दुमका बस पड़ाव से एक भी बसें नहीं खुली. बाहर से भी वाहनों का आवागमन ठप ही रहा. प्राय: सभी दुकानें बंद रही. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. चौक चौराहों में घूम घूम कर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के इस भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर नारेबाजी की तथा आक्रोश का इजहार किया. बंद को लेकर प्रशासन ने दंडाधिकारियों के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात कर रखा था. बंद शांतिपूर्ण रही.——————————-काठीकुंड में बंद का नहीं दिखा असरकाठीकुंड . जमीन अधिग्रहण की नीति के विरोध में बुलाये गये बंद का काठीकुंड में बिलकुल भी असर नहीं था. हर दिन की तरह यातायात सामान्य रहा व बाजार खूले रहे.
पहला पन्ना// बंद का दुमका में व्यापक असर
दुमका: भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद का दुमका में व्यापक असर दिखा. दुमका बस पड़ाव से एक भी बसें नहीं खुली. बाहर से भी वाहनों का आवागमन ठप ही रहा. प्राय: सभी दुकानें बंद रही. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. चौक चौराहों में घूम घूम कर विपक्षी दलों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है