आज बिकेंगे बालूघाट
दुमका : दुमका जिले के कुल 20 समूहों में छोटे-बड़े बालूघाटों की बंदोबस्ती मंगलवार 5 मई को समाहरणालय सभागार में होनी है. इसके लिए पिछले महीने ही निविदा प्रकाशित की गयी थी. इसे लेकर 45 व्यक्तियों अथवा फर्म ने कुल 198 टेंडर डाला है. टेंडर डालने वालों में राजस्थान, पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा […]
दुमका : दुमका जिले के कुल 20 समूहों में छोटे-बड़े बालूघाटों की बंदोबस्ती मंगलवार 5 मई को समाहरणालय सभागार में होनी है. इसके लिए पिछले महीने ही निविदा प्रकाशित की गयी थी.
इसे लेकर 45 व्यक्तियों अथवा फर्म ने कुल 198 टेंडर डाला है. टेंडर डालने वालों में राजस्थान, पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा झारखंड के धनबाद, दुमका आदि जगहों के बड़े व्यवसायी शामिल हैं. कुछ व्यवसायी तो ऐसे भी हैं, जिन्हें दूसरे स्थानों पर बालू घाटों की बंदोबस्ती हासिल हो चुकी है.
दुमका जिले के अंतर्गत जिन नदियों में बालूघाटों की बंदोबस्ती होनी है, उसमें से मयुराक्षी नदी के सर्वाधिक बालू घाट शामिल हैं. इसके अलावा नुनबील ,टेपरा,बांसलोई, आमगाछी गुमरो नदी, ब्राrाणी नदी, मोतिहारा नदी के बालूघाट की भी बंदोबस्ती होगी. जिन बालूघाटों की बंदोबस्ती मंगलवार को नहीं हो सकेगी, उनकी बंदोबस्ती बुधवार को होगी.
तीन साल के लिए होगी बंदोबस्ती : इन बालूघाटों की बंदोबस्ती तीन वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 के लिए होगी. सफल डाकवक्ता की प्रतिभूति राशि को छोड़कर अन्य डाकवक्ता द्वारा जमा प्रतिभूति राशि का बैंक ड्राफ्ट नियमानुसार वापस कर दिया जायेगा.उच्चतम बोली लगाने वाले को डाक की राशि का 10 प्रतिशत का तुरत नगद या बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा.
80 प्रतिशत राशि स्थानीय निकाय को मिलेगा
बालूघाटों की नीलामी से प्राप्त आय का 80 प्रतिशत संबंधित ग्रामसभा/ ग्राम पंचायत/ अधिसूचित क्षेत्र/जिला परिषद्/ नगर पंचायत/ नगर निगम को तथा शेष 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को प्राप्त होगा. संबंधित राशि ग्राम पंचायत अथवा नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला या सहायक खनन पदाधिकारी के पदनाम से जमा किया जायेगा.
प्रमुख फर्म, जो बंदोबस्ती में लगायेंगी बोली
सिद्धिक आलम (भागलपुर), सारण अल्कोहल प्राइवेट लिमिटेड( दुमका), स्वास्तिक ट्रैडर्स(नार्थ 24 परगना), मैहर डेवलपर्स (दुमका), अरविंद दत्त मिश्र (धनबाद), सैनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (उत्तर प्रदेश), रुरल डेवलपमेंट एंड मार्केर्टिग प्रा लि (भागलपुर), आशीष कुमार साह (बांका), परमेश्वर कापरी (जामा), विंध्यावासिनी कॉमर्सियल सर्विस प्रा लि (धनबाद), राजन प्रसाद (धनबाद), मीरुलाल हेंब्रम (जामताड़ा), परमवीर मिश्र (दुमका), संजीत हेंब्रम (जामताड़ा) आदि.