डीडब्ल्यूओ प्रकरण: झामुमो व कांग्रेस ने की आलोचना

संवाददाता, दुमकापूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ कथित गाली गलौज व दुर्व्यवहार प्रकरण में विपक्षी दलों ने कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा है कि भाजपा पदाधिकारियों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है. अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:06 PM

संवाददाता, दुमकापूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ कथित गाली गलौज व दुर्व्यवहार प्रकरण में विपक्षी दलों ने कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा है कि भाजपा पदाधिकारियों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है. अधिकारी अगर शराब के नशे में रहते हैं, तो उनपर पहले ही कार्रवाई होनी चाहिए. उनके पास कलम की ताकत थी, इसीलिए हाथ पैर नहीं चलाना चाहिए था. जो घटना हुई है, उससे खराब संदेश गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों को प्रताडि़त करना बंद करे. इधर झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा है कि एक दलित पदाधिकारी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अमर्यादित व्यवहार किये जाने से भाजपा के सामंती विचारधारा का परदाफाश हो गया है. सबका साथ-सबका विकास के नारे की पोल खुल गयी है. उन्होंने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी को टेंडर मैनेज नहीं करने के कारण प्रताडि़त होना पड़ा है. उन्होंने सरकार से कल्याणमंत्री की बर्खास्तगी व उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version