राज्यस्तरीय पदाधिकारी सात को पहुंचेंगे दुमका, करेंगे साक्षर भारत कार्यक्रम की समीक्षा

प्रतिनिधि, दुमका रांची के राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कार्यक्रम पदाधिकारी मो जावेद अनवर जिले में साक्षर भारत अभियान अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एव गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार अंबष्ठ की अध्यक्षता में जिला साक्षरता समिति की बैठक की गई. बैठक में सभी प्रखंडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:06 PM

प्रतिनिधि, दुमका रांची के राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कार्यक्रम पदाधिकारी मो जावेद अनवर जिले में साक्षर भारत अभियान अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एव गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार अंबष्ठ की अध्यक्षता में जिला साक्षरता समिति की बैठक की गई. बैठक में सभी प्रखंडों के बीजीएफ को प्रखंड से पंचायतस्तर पर चल रहे सभी कार्यक्रम सवं गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने का आदेश दिया गया है. जिसमें एमटी एवं वीटी प्रशिक्षण, साक्षरता कक्षा का संचालन एवं जिले में चल रहे मॉडल लोक शिक्षा केंद्रों की स्थिति आदि शामिल हैं. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद अनवर 7 एवं 8 मई को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में जिलास्तर पर कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे, साथ ही सभी प्रखंडों के बीजीएफ व प्रेरकों के साथ एक बैठक करेंगे. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अशोक सिंह, सभी प्रखंडों के कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version