आयुक्त पहुंचे मलूटी, कहा:

मौलिकता मिटाये बगैर होगा मंदिरों का संरक्षणप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ऐतिहासिक टेराकोटा शैली में निर्मित मंदिरों का मुआयना करने मंगलवार को मलूटी पहुंचे. मां मौलिक्षा मंदिर में दर्शन करने के बाद विभिन्न मंदिरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने मंदिरों के संरक्षण के संबंध में बताया कि मंदिरों की मौलिकता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:06 PM

मौलिकता मिटाये बगैर होगा मंदिरों का संरक्षणप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ऐतिहासिक टेराकोटा शैली में निर्मित मंदिरों का मुआयना करने मंगलवार को मलूटी पहुंचे. मां मौलिक्षा मंदिर में दर्शन करने के बाद विभिन्न मंदिरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने मंदिरों के संरक्षण के संबंध में बताया कि मंदिरों की मौलिकता को मिटाये बगैर मंदिरों का संरक्षण किया जायेगा. शिव दुर्गा ग्राम उन्नयन समिति द्वारा संचालित टेराकोटा प्रशिक्षण के तहत निर्मित कलाकृतियों का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने आयुक्त को गांव में लचर विद्युत आपूर्ति, पेयजल की किल्लत, इलाज की अव्यवस्था व यातायात का साधन नहीं रहने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर सीओ मोहन लाल मरांडी, सीआइ कांग्रेस मंडल, राजस्व कर्मचारी देव नारायण पांडेय व सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसआइ योगेंद्र उरांव व पुलिस बल तथा ग्रामीण मौजूद थे. ………………………फोटो 05 शिकारीपाड़ा 1, 2 व 3 मलूटी के विभिन्न मंदिरों का निरीक्षण करते आयुक्त व अन्य. ……………………….

Next Article

Exit mobile version