स्टेशन में न बिजली है न शौचालय
मदनपुर स्टेशन की बदहाली से यात्रियों की बढ़ी परेशानी दुमका : नया मदनपुर स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. यही वजह है कि इस रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आना-जाना कम होता है. दरअसल इस रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए कोई सुगम पथ नहीं है. जो भी सड़क स्टेशन तक जाती है, […]
मदनपुर स्टेशन की बदहाली से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दुमका : नया मदनपुर स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. यही वजह है कि इस रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आना-जाना कम होता है. दरअसल इस रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए कोई सुगम पथ नहीं है. जो भी सड़क स्टेशन तक जाती है, वह कच्ची व पगडंडीनुमा ही है.
हल्की बारिश में यह सड़क दलदल में परिणत हो जाती है. सड़क में गहरे गहरे गड्ढे भी हैं. जिसकी वजह से आयेदिन लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं. कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग पिछले तीन साल से हो रही है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है.