फोटो हेड-3// उपेक्षा.
एक ओर जहां शहर के कई हिस्सों में लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर थाना के समीप अवस्थित इस फव्वारे से आये दिन सुबह और शाम तकरीबन एक घंटे तक पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर बहते हुए नाली में चला जा रहा है. बुधवार की सुबह तकरीबन […]
एक ओर जहां शहर के कई हिस्सों में लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर थाना के समीप अवस्थित इस फव्वारे से आये दिन सुबह और शाम तकरीबन एक घंटे तक पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर बहते हुए नाली में चला जा रहा है. बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे तक इसी तरह पानी बहकर बरबाद होता रहा. ———————-फोटो6 दुमका 75———————–