प्रतिनिधि, दुमकाराजकीयकृत मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा में बुधवार को स्कूल प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानाध्यापक शिव नारायण दर्वे को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर तथा विभिन्न सामान देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मसुदी टुडू ने प्रधानाध्यापक के कार्यकाल की सराहना की. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों को अनुशासन में रहकर अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि अनुशासन ही मनुष्य को महान बनाता है. समारोह में वार्ड पार्षद अरबी खातून ने कहा कि इसी विद्यालय की छात्रा रही हूं और इस विद्यालय के विकास को देखकर गर्व महसूस होता है. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सोनी कुमारी ने विदाई गीत प्रस्तुत किया. समारोह को राजकीय विशेष आदिवासी मध्य विद्यालय कड़हरबिल की प्रधानाध्यापिका सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रोजलीन रूथ हेंब्रम, शिक्षिका पुष्पलता मरांडी आदि ने संबोधित किया. मौके पर विद्यालय की वरीय शिक्षिका नीलम कुमारी, वीणा कुमारी, सबीदा जपीन, शांति रंजन, शैलबाला यादव, राम दुलारी कुमारी, शीरी तबस्सुम, शमा आलम, कल्पना मुर्मू आदि मौजूद थे. ………………………फोटो06 दुमका विदाई 1 व 2 विभिन्न सामान देकर प्रधानाध्यापक को सम्मानित करतीं वार्ड पार्षद व अन्य.
प्रधानाध्यापक को दी गई भावभिनी विदाई
प्रतिनिधि, दुमकाराजकीयकृत मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा में बुधवार को स्कूल प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानाध्यापक शिव नारायण दर्वे को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर तथा विभिन्न सामान देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मसुदी टुडू ने प्रधानाध्यापक के कार्यकाल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement