डॉन बास्को में अभिभावकों का हंगामा
दुमका. डीसी के निर्देश और पत्र जारी किये जाने के बावजूद निजी शिक्षण संस्थानों में मनमाना शुल्क लिया जाना अनवरत जारी है. जिसकी वजह से आये दिन विभिन्न स्कूलों में अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन आमने-सामने हो रहे हैं. उनमें तकरार हो रही है. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा एनइएलसी डॉन बास्को स्कू ल […]
दुमका. डीसी के निर्देश और पत्र जारी किये जाने के बावजूद निजी शिक्षण संस्थानों में मनमाना शुल्क लिया जाना अनवरत जारी है. जिसकी वजह से आये दिन विभिन्न स्कूलों में अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन आमने-सामने हो रहे हैं. उनमें तकरार हो रही है. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा एनइएलसी डॉन बास्को स्कू ल में दिखा. जहां कुछ अभिभावकों ने उपायुक्त के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने तथा निर्धारित मदों के अलावा दूसरे मदों में शुल्क वसूले जाने पर आपत्ति जतायी. हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने इस विषय पर 18 मई को बैठक बुलाने की बात कही है.