प्रमुख खबर-1// आदर्श ग्राम के तहत बड़तल्ली को गोद लेंगी डॉ लोईस
बड़तल्ली के बहुरेंगे दिनसंवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के बड़तल्ली गांव को गोद लेंगी. यह पंचायत दुमका सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है. उन्होंने बताया कि इस पंचायत को विकसित करने के लिए तमाम समस्याओं का निदान किया जायेगा. सभी बुनियादी सुविधाओं […]
बड़तल्ली के बहुरेंगे दिनसंवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के बड़तल्ली गांव को गोद लेंगी. यह पंचायत दुमका सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है. उन्होंने बताया कि इस पंचायत को विकसित करने के लिए तमाम समस्याओं का निदान किया जायेगा. सभी बुनियादी सुविधाओं यहां उपलब्ध करायी जायेंगी. जिससे की आसपास के पंचायत के लिए भी यह पंचायत विकास का मॉडल साबित होगा. उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री ने सांंसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत सांसदों को योजनाओं के सूत्रण एवं क्रियान्वयन आदि में अग्रणी भूमिका दी गयी है. योजना का दृष्टिकोण कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, आजीविका, सामुदायिक सुविधाएं आदि विकसित व सुनिश्चित कराने की है. प्रधानमंत्री ने राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श ग्राम चयनित कर विकास कराने की अपील की थी. जिसके बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सभी विधायकों से अनुरोध किया है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अनुरूप प्रथम वर्ष में वे अपने क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत का चयन करें और उसे आदर्श ग्राम के रूप में वे परिवर्तित कराएं.