पेज-3// उच्चकों ने महिला से छीने 33 हजार रुपये

प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना अंतर्गत भदवारी स्थित बैंक के समीप से दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से रुपये से भरा एक थैला झपट्टा मारकर छीन लिया और चंपत हो गया. पीडि़त महिला बबली देवी पेटसार की रहने वाली है. वह भारतीय स्टेट बैंक भदवारी से तैंतीस हजार रुपये की निकासी कर अपने झोले में रखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना अंतर्गत भदवारी स्थित बैंक के समीप से दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से रुपये से भरा एक थैला झपट्टा मारकर छीन लिया और चंपत हो गया. पीडि़त महिला बबली देवी पेटसार की रहने वाली है. वह भारतीय स्टेट बैंक भदवारी से तैंतीस हजार रुपये की निकासी कर अपने झोले में रखकर अपनी गोतनी के साथ घर जा रही थी़ इस बीच घात लगाये दो अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल से झपटा मारकर झोला छीनकर भाग गया़ गोतनी शोभा देवी ने भी बैंक से रुपये की निकासी की थी़ उसके रुपये सुरक्षित बताया जाता है़ संबंध में बबली देवी पति जितेन्द्र ततवा ग्राम पेटसार ने हंसडीहा थाना में दो अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कराया है़————-फोटो7 हंसडीहा-1—————

Next Article

Exit mobile version