पंचायत दिवस पर भी पंचायत भवन बंद
प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के कांजो पंचायत भवन गुरुवार को पंचायत दिवस होने के बावजूद बंद रहा. पंचायत भवन के बंद रहने से कांजों, मधुवन, रोलडीह, चितबेसरा आदि गांवों के ग्रामीणों को यहां आकर बैरंग लौटना पड़ा. यहां ग्रामीण सुबह से मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, निवासी व आय आदि प्रमाण पत्र बनवाने के इंतजार में बैठे रहे, […]
प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के कांजो पंचायत भवन गुरुवार को पंचायत दिवस होने के बावजूद बंद रहा. पंचायत भवन के बंद रहने से कांजों, मधुवन, रोलडीह, चितबेसरा आदि गांवों के ग्रामीणों को यहां आकर बैरंग लौटना पड़ा. यहां ग्रामीण सुबह से मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, निवासी व आय आदि प्रमाण पत्र बनवाने के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन दोपहर तक जब पंचायत सेवक रामलाल मंडल भवन में नहीं पहुंचे तो लोग वापस चले गये. मामले में बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी भवन के बंद रहने पर पंचायत सेवक के वेतन पर रोक लगायी गई थी. उन्होंने कहा इस तरह से भवन को बंद रखने व ग्रामीणों को परेशान करने को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सेवक पर कार्यवाई की जायेगी. ………………………फोटो 7 रामगढ़ 2 बंद पड़ा पंचायत भवन …………………………