महिला विधवा पेंशन से वंचित
रामगढ़ . प्रखंड के अमरपुर पंचायत के नयाचक सरंगपानी गांव की 5 विधवा महिला 10 वर्षों से विधवा पेंशन का लाभ पाने से वंचित हैं. इनमें सरिता देवी व केली देवी के पति की मृत्यु वर्ष 2011 में हुई है. लेकिन अब तक वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत दस हजार रुपये के अलावा विधवा […]
रामगढ़ . प्रखंड के अमरपुर पंचायत के नयाचक सरंगपानी गांव की 5 विधवा महिला 10 वर्षों से विधवा पेंशन का लाभ पाने से वंचित हैं. इनमें सरिता देवी व केली देवी के पति की मृत्यु वर्ष 2011 में हुई है. लेकिन अब तक वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत दस हजार रुपये के अलावा विधवा पेंशन का लाभ पाने से वंचित हैं. जबकि फुलमनी देवी, नाचन मुर्मू व बाहामुनी हेंब्रम को पिछले 10 वर्षों से पेंशन नहीं मिला है. महिलाओं ने अंचलाधिकारी से इस दिशा में उचित पहल करने की मांग की है.