डांडो में हरिनाम संकीर्तन शुरू
रामगढ़. प्रखंड के डांडो बाजार में 4 दिवसीय श्रीश्री हरिनाम महायज्ञ व लीला कीर्तन प्रारंभ हो गया है. हरिजाम महायज्ञ में बोलपुर बंगाल के पंडित चंंदन मंडल, वीरभूम की आशालता द्वारा बांगला कीर्तन व प्रवचन किया गया. प्रवचन में पंडित चंदन ले कहा कि इस कलयुग में भगवान श्रीराम ही मनुष्य को भव सागर पार […]
रामगढ़. प्रखंड के डांडो बाजार में 4 दिवसीय श्रीश्री हरिनाम महायज्ञ व लीला कीर्तन प्रारंभ हो गया है. हरिजाम महायज्ञ में बोलपुर बंगाल के पंडित चंंदन मंडल, वीरभूम की आशालता द्वारा बांगला कीर्तन व प्रवचन किया गया. प्रवचन में पंडित चंदन ले कहा कि इस कलयुग में भगवान श्रीराम ही मनुष्य को भव सागर पार करायेंगे. श्री राम के हरि कीर्तन के बिना मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती है. अवसर पर उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं को भगवान राम के 14 वर्ष वनवास से लेकर सीता हरन व रावण वध की कथा सुनाई.