राजुडीह में टावर लगाने का काम रोका
रानीश्वर. पाटजोड़ पंचायत के राजुडीह में बीएसएनएल का नया टावर लगाये जाने का प्रस्ताव है़ टावर का निर्माण सरकारी जगह पर किया जायेगा, इसके लिए अंचल अधिकारी द्वारा पंचायत के राजुडीह में सरकारी जमीन उपलब्ध करायी गयी है़ गुरुवार को टावर निर्माता कंपनी के लोग अंचल अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी जमीन पर टावर लगाने […]
रानीश्वर. पाटजोड़ पंचायत के राजुडीह में बीएसएनएल का नया टावर लगाये जाने का प्रस्ताव है़ टावर का निर्माण सरकारी जगह पर किया जायेगा, इसके लिए अंचल अधिकारी द्वारा पंचायत के राजुडीह में सरकारी जमीन उपलब्ध करायी गयी है़ गुरुवार को टावर निर्माता कंपनी के लोग अंचल अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी जमीन पर टावर लगाने के लिए नींव खुदाई करने पहुंचे, लेकिन राजुडीह गांव के कुछ युवकों ने काम रोकवा दिया़ युवकों का कहना है कि कंपनी को सरकार ने जमीन उपलब्ध करा दी है लेकिन इस मसले पर ग्रामीणों से सरकारी कर्मचारी के द्वारा किसी प्रकार का विचार विमर्श नहीं किया गया है़