दो साल बाद जेठु को मिला डुप्लीकेट राशन कार्ड
रानीश्वर. हरिपुर पंचायत के हरिपुर गांव के 70 वर्षीय जेठु मरांडी को दो साल बाद डुप्लीकेट अंत्योदय राशन कार्ड प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से मिला है. जेठु मंराडी ने बताया कि लखनपुर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार करूणासिंधु पाल के दुकान में अंत्योदय का राशन उठाव के लिए गये थे, उसी समय दुकान में ही कार्ड […]
रानीश्वर. हरिपुर पंचायत के हरिपुर गांव के 70 वर्षीय जेठु मरांडी को दो साल बाद डुप्लीकेट अंत्योदय राशन कार्ड प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से मिला है. जेठु मंराडी ने बताया कि लखनपुर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार करूणासिंधु पाल के दुकान में अंत्योदय का राशन उठाव के लिए गये थे, उसी समय दुकान में ही कार्ड खो गया था और तब से दो साल तक दुकानदार व प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का चक्कर काटते रहे. अंत में दो साल बाद उसे अंत्योदय राशन कार्ड मिला़ उसने बताया कि परिवार में कुल पांच सदस्य है और राशन कार्ड के खो जाने से इन दो सालों तक वह इस योजना का लाभ पाने से वंचित रहा.