मोबाइल टावर से बैटरी चोरी
नोनीहाट . हंसडीहा थाना क्षेत्र के भदवारी अवस्थित रिलायंस टावर केन्द्र से मंगलवार की रात बैटरी चोरी हो गयी है. चोरी की घटना हंसडीहा थाना में दर्ज किये जाने के बाद पुलिस अनुसंधान करने में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार टावर में नाईट गार्ड नहीं होने से मौके के फायदा उठाने में चोर […]
नोनीहाट . हंसडीहा थाना क्षेत्र के भदवारी अवस्थित रिलायंस टावर केन्द्र से मंगलवार की रात बैटरी चोरी हो गयी है. चोरी की घटना हंसडीहा थाना में दर्ज किये जाने के बाद पुलिस अनुसंधान करने में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार टावर में नाईट गार्ड नहीं होने से मौके के फायदा उठाने में चोर नहीं चूके.