सीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन रेस

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा एवं जामताड़ा जिले के उप विकास आयुक्त, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण कृषि इत्यादि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने मनरेगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:55 AM
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
जिसमें दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा एवं जामताड़ा जिले के उप विकास आयुक्त, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण कृषि इत्यादि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने मनरेगा, इंदिरा आवास, एनआरएलएम की समीक्षा के क्रम में सभी छह जिलों के डीडीसी से अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 को लेकर योजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली.
सांसद व विधायक निधि योजना, मुख्यमंत्री विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, बीआरजीएफ 13वें वित्त आयोग एवं पंचायत भवन की स्थिति के अलावा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं अन्य सभी योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से संपूर्ण जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिससे कार्यक्रम सफल हो.

Next Article

Exit mobile version