कल्याण मंत्री लोईस मरांडी ने लिया जायजा, दिया आश्वासन
दुमका : कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने गुरुवार को नया मदनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इस स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग को बनवाने का आश्वासन दिया. प्रभात खबर ने 6 मई के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था. […]
दुमका : कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने गुरुवार को नया मदनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इस स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग को बनवाने का आश्वासन दिया. प्रभात खबर ने 6 मई के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था.
मामले में डॉ लोईस मरांडी ने बाबूपुर के रायटोला एवं संताल टोला के ग्रामीणों से भी बातचीत की तथा रेलवे स्टेशन तक सड़क बनवा देने की बात कही. डॉ लोईस ने बताया कि जब दुमका में रेल सेवा आरंभ हुई थी, उसी वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने खुद रेल का सफर दुमका से मदनपुर स्टेशन तक किया था. मदनपुर स्टेशन में उतरते के साथ ही उन्होंने तत्कालीन उपायुक्त प्रशांत कुमार को सड़क बनवाने का निर्देश दिया था.
डॉ लोईस ने बताया कि अब इस सड़क के बनने में कोई विलंब नहीं होगा. वे स्वयं इस मामले में संबंधित विभाग से बात कर आवश्यक पहल करेंगी. नया मदनपुर स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने से रोशनी की भी समस्या है.
इसका भी निदान होगा और भविष्य में यह स्टेशन महारो मोड़ से सीधा जुड़ जाय, इसके लिए सीधा मार्ग की संभावना पर भी विचार किया जायेगा. मौके पर स्टेशन इंचार्ज आरके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, विश्वनाथ नंदी आदि मौजूद थे.
दुमका : कल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के बड़तल्ली गांव को गोद लेंगी. यह पंचायत दुमका सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है.
उन्होंने बताया कि इस पंचायत को विकसित करने के लिए तमाम समस्याओं का निदान किया जायेगा. जिससे की आसपास के पंचायत के लिए भी यह पंचायत विकास का मॉडल साबित होगा. उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत सांसदों को योजनाओं के क्रियान्वयन आदि में अग्रणी भूमिका दी गयी है. प्रधानमंत्री ने राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श ग्राम चयनित कर विकास कराने की अपील की थी.
जिसके बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सभी विधायकों से अनुरोध किया है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अनुरूप प्रथम वर्ष में वे अपने क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत का चयन करें और उसे आदर्श ग्राम के रूप में वे परिवर्तित कराएं.