पेज-3//क्राईम// पत्नी ने नहाने के लिए नहीं दिया साबुन, पति ने की आत्महत्या
मसलिया. थाना क्षेत्र के घुरमंुदनी गांव में पत्नी से नोक-झोंक करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मसलिया थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के घुरमुंदनी गांव के 40 वर्षीय नरेश पहाडि़या का उसकी पत्नी से नहाने के लिए साबुन मांगा था. लेकिन पत्नी ने उसे साबुन नहीं दिया. […]
मसलिया. थाना क्षेत्र के घुरमंुदनी गांव में पत्नी से नोक-झोंक करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मसलिया थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के घुरमुंदनी गांव के 40 वर्षीय नरेश पहाडि़या का उसकी पत्नी से नहाने के लिए साबुन मांगा था. लेकिन पत्नी ने उसे साबुन नहीं दिया. इसी मामूली बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद उत्पन्न हो गया. दोनों में नोक-झोंक भी हुई, जिससे आहत पति ने आवेश में आकर पेड़ पर अपने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया. मृतक की पत्नी सोमावती देवी के बयान पर मसलिया थाना के पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया. नरेश व सोमवती के दो बच्चें हैं.