ओके ::: नियमावली में संशोधन की मांग

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की बैठक प्रमंडलीय अध्यक्ष सिंहेश्वर मिर्धा एवं जिला संयोजक अशोक रजक की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में हुई. इस दौरान झारखंड सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना संख्या 2032 पर विचार विमर्श किया गया. प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री मिर्धा ने कहा कि सरकार की नियमावली चौकीदार दफादार संवर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की बैठक प्रमंडलीय अध्यक्ष सिंहेश्वर मिर्धा एवं जिला संयोजक अशोक रजक की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में हुई. इस दौरान झारखंड सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना संख्या 2032 पर विचार विमर्श किया गया. प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री मिर्धा ने कहा कि सरकार की नियमावली चौकीदार दफादार संवर्ग के अधिसूचना से ऐसा लगता है कि सरकार गरीब दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को अपने मौलिक अधिकारों से वंचित करने का मन बना लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के लिए गए फैसले को अब तक सभी जिला प्रशासन लागू करने में विफल रहा है. थाना प्रभारियों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए चौकीदारों से ड्यूटी लिये जाने पर क्षोभ जताया है. उन्होंने बताया कि इस नियमावली के विरोध में मुख्यमंत्री के समक्ष 15 मई को धरना प्रदर्शन किया जायेगा और इसमें संशोधन के लिए ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बावजूद अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मो मीना, जागेश्वर मिर्धा, आशा देहरी, विश्वनाथ मोहली, स्वातिक बाउरी, दिगंबर बाउरी, चतुर देव राय, सुनील बाजपेयी, विश्वनाथ खैरा, राज कुमार राय, मानिक मिर्धा, तुलसी महतो, गोपाल दास, महादेव राय, भूदेव राय, विजय मिर्धा, पटल तुरी, सोनाधन सोरेन, गुड्डू राय, निजाम सरदार, मनभरण राय, शंकर राय, मनीर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version