जनजातीय डिग्री कॉलेज बोरियो में अब होगी स्नातक की पढ़ाई
– एकेडेमिक काउंसिल की बैठक – परीक्षा शुल्क घटाने का निर्णय – सामान्य छात्रों को 630 की बजाय 500 तथा एससी–एसटी को 230 की बजाय 200 रुपये देनी होगी – सीबीसीएस के तहत नामांकित पीजी के छात्रों की परीक्षा एनुअल पैटर्न पर ली जायेगी दुमका : सोमवार को सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद् […]
– एकेडेमिक काउंसिल की बैठक
– परीक्षा शुल्क घटाने का निर्णय
– सामान्य छात्रों को 630 की बजाय 500 तथा एससी–एसटी को 230 की बजाय 200 रुपये देनी होगी
– सीबीसीएस के तहत नामांकित पीजी के छात्रों की परीक्षा एनुअल पैटर्न पर ली जायेगी
दुमका : सोमवार को सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद् की बैठक हुई. इसमें शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय बोरियो को स्नातक स्तर पर अस्थायी संबंधन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में उक्त महाविद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2013-16 के लिए स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकाय के लिए संबंधन प्रदान किये जाने की अनुशंसा कर दी गयी. इसके अलावा अध्ययन अवकाश को लेकर गठित की गयी समिति में दो सदस्यों के मनोनयन के लिए विद्वत परिषद् ने कुलपति को ही अधिकृत कर दिया.
सीबीसीएस के तहत नामांकित पीजी के छात्रों की परीक्षा एनुअल पैटर्न पर लिए जाने के एजेंडे पर भी सहमति प्रदान कर दी गयी. तय किया गया कि 100 अंकों के ही प्रश्न पत्र होंगे, जिसमें पांच प्रश्नों का जवाब छात्रों को हल करना होगा. इन परीक्षाओं के लिए शुल्क घटाने का भी निर्णय लिया गया.
सामान्य छात्रों को 630 की बजाय केवल 500 रुपये तथा एसटी–एससी के लिए 230 की वजाय 200 रुपये ही शुल्क अदायगी करनी होगी. दुमका के नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन करने वाली संस्था टेक्नो इंडिया को बीबीए–बीसीए के पाठ्यक्रम के लिए संबंधन प्रदान करने के मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया जा सका.
बैठक में प्रभारी कुलसचिव डॉ पीके सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो विनोद कुमार झा,डीन प्रो एनके अंबष्ठ, प्रो वायपी राय, प्रो पीके घोष एवं केडी शर्मा, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, सहायक कुलसचिव इग्निसियस मरांडी, विभिन्न स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य आदि मौजूद थे.