स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने की बैठक

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक प्रखंड विकास भवन में संजिवनी परियोजना के जिला समन्वयक सुदिप्तो बनर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संजिवनी परियोजना के एनआरएलएम के सघन प्रखंड के रूप में चिन्हित होने से संजीवनी में कार्यरत सीआरपी को सक्रिय महिला के रूप में चयन करने को लेकर चरचा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 12:05 AM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक प्रखंड विकास भवन में संजिवनी परियोजना के जिला समन्वयक सुदिप्तो बनर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संजिवनी परियोजना के एनआरएलएम के सघन प्रखंड के रूप में चिन्हित होने से संजीवनी में कार्यरत सीआरपी को सक्रिय महिला के रूप में चयन करने को लेकर चरचा की गई. मौके पर सुचित्रा मरांडी, बेरोनिका हेंब्रम, निरोला किस्कू, माईनो किस्कू, आरनिला हांसदा, मेरीनीला हांंसदा, नयोमी टुडू, चंदना कुमारी, साइमन सोरेन आदि मौजूद थे……………………………..फोटो 09 शिकारीपाड़ा 3 बैठक करतीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं.

Next Article

Exit mobile version