स्वयं सहायता गु्रप अन्न भंडार में डीलर का कब्जा
प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के तालझारी तथा सोतरला गांव में 10 वर्ष पूर्व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग द्वारा दोनों गांव में स्वयं सहायता समूह के नाम 4-4 लाख रुपये की राशि से दो अन्न भंडार का निर्माण किया गया था. जिसमें योजना अभिकर्ता कनीय अभियंता नकुल यादव थे. आज तालझारी गांव में 10 […]
प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के तालझारी तथा सोतरला गांव में 10 वर्ष पूर्व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग द्वारा दोनों गांव में स्वयं सहायता समूह के नाम 4-4 लाख रुपये की राशि से दो अन्न भंडार का निर्माण किया गया था. जिसमें योजना अभिकर्ता कनीय अभियंता नकुल यादव थे. आज तालझारी गांव में 10 वर्षों से जनवितरण प्रणाली दुकानदार देवलाल टुडू ने इसमें अवैध रूप से जनवितरण प्रणाली की दुकान खोल ली है और आवास भी बना रखा है. जबकि सोतरला गांव में अन्न भंडार को सीता देवी ने अपना आशियाना बना रखा है. …………………………..फोटो 09 रामगढ़ 1 अन्नभंडार भवन.