पेज-3// ….और धू-धू कर जल गयी बाइक
शॉट सर्किट से मोटरसाइकिल में लगी आगप्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा हटिया रोड में अचानक रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल में शॉर्ट सर्किट से जल गयी. बाइक को मालिक स्वयं मरम्मत कर रहा था़ गाड़ी मालिक मनोज शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल बनकर तैयार हो गया था़ जिसमें नयी बैटरी लगाकर वायरिंग का कार्य किया जा रहा था़ अचानक बैटरी […]
शॉट सर्किट से मोटरसाइकिल में लगी आगप्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा हटिया रोड में अचानक रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल में शॉर्ट सर्किट से जल गयी. बाइक को मालिक स्वयं मरम्मत कर रहा था़ गाड़ी मालिक मनोज शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल बनकर तैयार हो गया था़ जिसमें नयी बैटरी लगाकर वायरिंग का कार्य किया जा रहा था़ अचानक बैटरी के पास शॉट सर्किट होने से आग लग गयी और देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. सूचना पर हंसडीहा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची़ लोगों की सूझबूझ से आग को नियंत्रित कर लिया गया़ ——————–हंसडीहाफोटो- जलती हुई मोटर साईिकल