पेज-3// नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज
मसलिया . थाना क्षेत्र के पहरूडीह गांव में शुक्रवार की देर रात एक नाबालिग से दुष्कर्म क रनेे का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मसलिया थाना क्षेत्र के पहरूडीह गांव की 14 वर्षीय नाबालिग सोनी (काल्पनिक नाम) से गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. पुलिस से मिली खबर के अनुसार पीडि़ता के […]
मसलिया . थाना क्षेत्र के पहरूडीह गांव में शुक्रवार की देर रात एक नाबालिग से दुष्कर्म क रनेे का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मसलिया थाना क्षेत्र के पहरूडीह गांव की 14 वर्षीय नाबालिग सोनी (काल्पनिक नाम) से गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. पुलिस से मिली खबर के अनुसार पीडि़ता के लिखित आवेदन पर गांव के ही रतन कोल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. बलात्कारी रतन कोल शादीशुदा है. मसलिया थाना क ांड संख्या 58/2015 धारा 376 व 511 के तहत रतन कोल कोअभियुक्त बनाकर मामला दर्ज किया है. समाचार लिखे जाने तक रतन कोल गांव से फरार है.———————प्रताड़ना मामले में मामला दर्जमसलिया. थाना क्षेत्र के रांगामटिया गांव में पत्नी को प्रताड़ना करने का मामला थाना में पहुंचा है. मसलिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रीना देवी की शादी प्रखंड के रांगामटिया गांव के लक्ष्मण पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नौ साल पहले हुई थी. रीना देवी व लक्ष्मण पंडित के दो संतान है. शादी के समय रीना देवी के परिवार वालों ने यथा संभव दहेज देकर काफी धूमधाम से शादी की थी. क ई सालों तक सब ठीक रहा. परंतु पिछले एक साल से पति लक्ष्मण पंडित पचास हजार रुपये की मांग करने लगे और नहीं मिलने पर पत्नी को प्रताडि़त करने लगे. पीडि़ता रीना देवी ने अपने पति लक्ष्मण पंडित व सास प्रमिला देवी के विरुद्ध मसलिया थाना में लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने पीडि़ता के आवेदन पर दोनों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 59/2015 धारा 498 ए व 34 के तहत प्रताड़ना करने का मामला दर्ज कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.