सेविका चयन के लिए सीओ से लगायी गुहार
22 अप्रैल को ग्रामसभा में हुआ था सोनामुनी का चयनमुखिया पर लगाया 20 रुपये मांगने का आरोपशिकारीपाड़ा . मलूटी पंचायत के चांदपुर गांव की सोनामुनी हांसदा ने सीओ सह प्रभारी बीडीओ मोहन लाल मरांडी से सेविका पद में चयनित करने की गुहार लगायी है. श्रीमती हांसदा ने अपने आवेदन में बताया है कि 22 अप्रैल […]
22 अप्रैल को ग्रामसभा में हुआ था सोनामुनी का चयनमुखिया पर लगाया 20 रुपये मांगने का आरोपशिकारीपाड़ा . मलूटी पंचायत के चांदपुर गांव की सोनामुनी हांसदा ने सीओ सह प्रभारी बीडीओ मोहन लाल मरांडी से सेविका पद में चयनित करने की गुहार लगायी है. श्रीमती हांसदा ने अपने आवेदन में बताया है कि 22 अप्रैल को चांदपुर गांव में ग्रामसभा आयोजित की गई थी. इसमें उसका सेविका के पद पर चयन हुआ है. उन्होंने सीओ से शिकायत की है कि चयन के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी उनका चयन संबंधी प्रतिवेदन जिला कार्यालय में जमा नहीं हुआ है. जबकि प्रखंड में अन्य जगहों पर चयनित सेविका या सहायिका पद के उम्मीदवारों का प्रतिवेदन जिला कार्यालय में जमा हो गया है. उन्होंने सीओ श्री मरांडी को दिये आवेदन में पंचायत के मुखिया पर दो दिनों के अंदर 20 हजार रुपये नहीं देने पर उनका चयन रद्द करवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.