लीड// निजी स्कूलों की मनमानी पर डीसी से मिले अभिभावक, कहा: करायें अपने आदेश का अनुपालन/ प्रशासन के निर्देश की अनदेखी कर वसूली जा रही फी
संवाददाता, दुमकाप्राइवेट स्कूलों की कथित मनमानी के विरोध में अभिभावक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की तथा उनसे पूर्व में जारी किये गये निर्देश की अनदेखी किये जाने के मामले में संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभिन्न निजी एवं […]
संवाददाता, दुमकाप्राइवेट स्कूलों की कथित मनमानी के विरोध में अभिभावक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की तथा उनसे पूर्व में जारी किये गये निर्देश की अनदेखी किये जाने के मामले में संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभिन्न निजी एवं अल्प संख्यक स्कूलों के द्वारा शिक्षण एवं परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त अन्य मद में भी फी जमा करने के लिए बच्चों को प्रताडि़त किया जा रहा है और अधिक लिये गये फी के सामंजन से इनकार किया जा रहा है. उनका कहना था कि आदेश की अवहेलना से उनके जैसे अभिभावक असमंजस की स्थिति में है जिससे मजबूर होकर उन्हें अभिभावक महासंघ बनाकर चरण बद्ध आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है.आदेश के तहत निजी एवं अल्प संख्यक स्कूल प्रबंधन को ट्यूशन फीस के अलावा सिर्फ परीक्षा शुल्क ही लेने का अनुपालन सुनिश्चित करवाने, जिन अभिभावकों से विकास, पुनर्नामांकन व अन्य शुल्क वसूले गये हैं, उन जमा अतिरिक्त शुल्क का सामंजन विद्यालय भविष्य के मासिक शुल्क में करवाने, स्कूल के आधारभूत संरचना और छात्रा-छात्राओं को उपलब्घ करवायी जा रही सुविधाओं की जांच किसी सक्षम अधिकारी से करवाने तथा उचित कार्रवाई कर छात्रों एवं अभिभावकों की कठिनाई को समझते हुए जल्द से जल्द ऐसे उचित कदम उठाने की मांग की.—————–12-दुमका-75डीसी से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल.