अन्नपूर्णा लाभुकों को आज मिलेगा अनाज
रामगढ़ . अन्नपूर्णा योजना के तहत एक साल से लाभ पाने से वंचित लाभुकों को 13 मई को अनाज दिया जायेगा. रामगढ़ के कलस्टर में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 232 लाभुकों के बीच 27589.44 किलोग्राम अनाज का वितरण किया जायेगा. बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येेक अन्नपूर्णा लाभुक को एक साल का एक क्विंटल […]
रामगढ़ . अन्नपूर्णा योजना के तहत एक साल से लाभ पाने से वंचित लाभुकों को 13 मई को अनाज दिया जायेगा. रामगढ़ के कलस्टर में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 232 लाभुकों के बीच 27589.44 किलोग्राम अनाज का वितरण किया जायेगा. बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येेक अन्नपूर्णा लाभुक को एक साल का एक क्विंटल 18 किलोग्राम चावल दिया जायेगा. अनाज का वितरण अमड़ापहाड़ी पंचाायत भवन, परमा, प्रखंड मुख्यालय, कारूडीह, महुबन्ना तथा सिंदुरिया के सभा भवन में किया जायेगा…………………………………..भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 19 से रामगढ़ . श्रीमदभागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ रामगढ़ बाजार में 19 मई से शुरू होगा. श्रीमद भागवत यज्ञ कमिटि के सदस्य तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं और इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर 151 महिलाओं व युवतियों द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ में वृंदावन की साधवी साक्षी दीदी द्वारा प्रवचन किया जायेगा.