profilePicture

किसानों को मकई की उन्नत खेती का मिला प्रशिक्षण

नोनीहाट. जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में में पायोनियर कंपनी द्वारा मकई की उन्नत खेती को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय पदाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें रामगढ़, जरमुंडी, जामा एवं सरैयाहाट प्रखंड के किसाने आये थे. शिविर में मकई के पी 3377 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:05 PM

नोनीहाट. जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में में पायोनियर कंपनी द्वारा मकई की उन्नत खेती को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय पदाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें रामगढ़, जरमुंडी, जामा एवं सरैयाहाट प्रखंड के किसाने आये थे. शिविर में मकई के पी 3377 और 30आर 77 किस्म की गुणवत्ता की जानकारी दी गयी तथा बोआई के तौर तरीके बताये गये. उन्होंने बोआई से लेकर कटाई तक के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, कीटों के प्रकोप एवं उसके नियंत्रण आदि के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उत्पादन में वृद्घि तथा कम पानी व सूखी जमीन पर फसल उगाने के तरीके बताये गये. मौके पर एमडीआर विपीन कुमार मिंकू कुमार, कुन्दन कुमार, राहुल कुमार, उमेश कुमार अधिकृत विक्रेता विपिन कुमार किसान उपेन्द्र मांझी, राकेश मांझी, राजेश मसात, शीतल मांझी और अनेक किसान मौजूद थे.———————फोटो—————-

Next Article

Exit mobile version