डीसी ने दिया भू-अर्जन से संबंधित परियोजनाओं के लिए कार्रवाई तेज करने का निदेश

संवाददाता, दुमकाराजस्व एवं भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के लिए कार्रवाई को तेज करने का निदेश दिया. एडीबी संपोषित योजना गोविंदपुर साहिबगंज के तहत फेज-2 का कार्य शीघ्र पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:04 PM

संवाददाता, दुमकाराजस्व एवं भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के लिए कार्रवाई को तेज करने का निदेश दिया. एडीबी संपोषित योजना गोविंदपुर साहिबगंज के तहत फेज-2 का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. पीडबल्यूडी के अंतर्गत चलने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अर्जन को लेकर वांछित राशि भू-अर्जन के मद में जमा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के लिए भू-हस्तांतरण का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया.बैठक में अपर समाहर्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर सहित सभी अंचल अधिकारी, दुमका नगर परिषद बासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, बाजार समिति के सचिव, मापतौल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, जिला मत्स्य, उत्पाद अधीक्षक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version