profilePicture

नहीं मिल रहा लोगों को स्वच्छ पेयजल

संवाददाता, दुमकाशहरी पेय जल आपूर्ति परियोजना में आ रही शिकायतों और इन दिनों गंदे पानी की हो रही जलापूर्ति को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने संवेदक शिल्पी कंस्ट्रक्शन के उपेंदर कुमार शर्मा को गिरिडीह से दुमका बुला कर कार्यपालक पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. संवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 11:03 PM

संवाददाता, दुमकाशहरी पेय जल आपूर्ति परियोजना में आ रही शिकायतों और इन दिनों गंदे पानी की हो रही जलापूर्ति को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने संवेदक शिल्पी कंस्ट्रक्शन के उपेंदर कुमार शर्मा को गिरिडीह से दुमका बुला कर कार्यपालक पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. संवेदक को कड़ा निर्देश दिया गया कि पानी हर हाल में साफ, स्वच्छ एवं नियमित रूप से जनता को मिले. संवेदक ने ट्रीटमेंट प्लांट के विभिन्न सामग्री के सुचारू रूप से काम नहीं करने की शिकायत की, जो कि पूर्व के संवेदक विश्वा कंस्ट्रक्शन द्वारा सौंपने के पहले से ही खराब थी. श्रीमती रक्षित ने उन सामानों का सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया, ताकि नियमानुसार या तो पूर्व के संवेदक से कार्य कराया जायेगा अन्यथा उनके द्वारा कार्य नहीं करने कि स्थिति में उसकी जमानत कि राशि से इसे ठीक करायी जायेगी. मौके पर श्रीमती रक्षित के साथ कार्यपालक पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू, विनोद लाल, बासुकिनाथ के सहायक अभियंता अजय यादव, शिल्पी कंस्ट्रक्शन के संवेदक उपेंद्र कुमार शर्मा, बिमलेश आदि लोग उपस्थित थे.—————-14-दुमका-नगर पर्षदनिरीक्षण करती अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी.

Next Article

Exit mobile version