दुमका: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा घोषित कमेटी में संजीत कुमार सिंह को लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी का दुबारा अध्यक्ष चुन लिया गया है. उनके चयन पर स्थानीय युवा कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है.
हर्ष जताने वालों में रीतेश कुमार जायसवाल, नंद गोपाल मंडल, कलामुद्दीन अंसारी, संजय जायसवाल, प्रीतम मंडल, चंदन दे, दिनेश शर्मा, विलियम टुडू, सुरेंद्र किस्कू, दिलीप हांसदा, महेश्वर चौड़े, ऋतुपति मंडल, मो अनवर, मार्शल हांसदा आदि ने उन्हें बधाई दी है.