सूक्ष्म ऋण वितरण शिविर आयोजित
संवाददाता, दुमकास्वयंसेवी संस्था श्रेया द्वारा सूक्ष्म ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. सुलभ ऋण वितरण शिविर का यह आयोजन नाबार्ड के ग्रामीण गैर कृषि क्षेत्र विकास योजना के तहत आयोजित हुआ था. जिसका उद्देश्य भूमिहीन किसानों के कौशल विकास एवं सूक्ष्म ऋण के जरीये क्षमता विकास करना था. योजना के तहत किसानों को खाद्य […]
संवाददाता, दुमकास्वयंसेवी संस्था श्रेया द्वारा सूक्ष्म ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. सुलभ ऋण वितरण शिविर का यह आयोजन नाबार्ड के ग्रामीण गैर कृषि क्षेत्र विकास योजना के तहत आयोजित हुआ था. जिसका उद्देश्य भूमिहीन किसानों के कौशल विकास एवं सूक्ष्म ऋण के जरीये क्षमता विकास करना था. योजना के तहत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि लाभुक अपना व्यवसाय स्थापित कर सके. मौके पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक नवीन चंद्र झा, श्रेया के सचिव अमित कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी मोनिका प्रिया, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर अशोक ओस्ता, नेहा सिंह आदि उपस्थित थे. नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री झा ने कहा कि छोटी आर्थिक जरूरतों को पूरी कराने की इस पहल का लोग बढ़-चढ़ कर लाभ लें तथा अपने अंदर हुनर विकसित कर आय सृजन के जरिये अपनी आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करें.——————-फोटो15-दुमका-75——————-प्रशिक्षण सत्र में मौजूद अतिथिगण.