क्राइम// स्कूल प्रबंधक पर पिस्तौल लहराने का आरोप//

मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकीआरोपितों ने दी स्कूल बंद करने की धमकी विद्यालय के बच्चे भयभीतप्र्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड के दिग्घी गांव के शिवनारायण जायसवाल ने आवासीय शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल के संचालक गुड्डू कुमार यादव, विपीन कुमार यादव व अरुण यादव पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने व पिस्तौल लहराने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:05 PM

मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकीआरोपितों ने दी स्कूल बंद करने की धमकी विद्यालय के बच्चे भयभीतप्र्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड के दिग्घी गांव के शिवनारायण जायसवाल ने आवासीय शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल के संचालक गुड्डू कुमार यादव, विपीन कुमार यादव व अरुण यादव पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने व पिस्तौल लहराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वादी ने बताया है कि उसका पोता देव जायसवाल उक्त विद्यालय में पढ़ाई करता है. जब बच्चे को घर ले जाने उसके दादा स्कूल पहुंचे तो देखा कि उसके पोता को दंड के रूप में उसे कान पकड़ कर शिक्षक धूप में उठक-बैठक करा रहे हैं. दादा ने अपने पोता को घर ले जाना चाहा तो उक्त आरोपितों द्वारा घर ले जाने से मना किया जाने लगा तथा विरोध करने पर मारपीट की तथा पिस्तौल दिखाते हुए भाग जाने को कहा.इसी मामले में उक्त विद्यालय की शिक्षिका लूसी कुमारी द्वारा दिग्घी गांव के सीताराम चौधरी, पंकज चौधरी, सुनील चौधरी, मुन्ना जायसवाल, संजीव कुमार, कमलेश्वरी चौधरी, इन्द्र नारायण चौधरी, राहुल कुमार, कारू कुमार, टुना कुमार सहित 10-12 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करायी गयी है. जिसमें कहा गया है कि गुरुवार की देर शाम आरोपितों द्वारा स्कूल में घुस कर गाली-गलौज करते हुए विद्यालय की शिक्षिका, विद्यालय संचालक गुड्डू कुमार की मां व अन्य के साथ मारपीट की. साथ ही विद्यालय में ईंट पत्थर से तोड़-फोड़ किया. वहीं विद्यालय से इनवर्टर, स्टेपनी, सोलर लाइट को भी वे ले भागे. मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version