पांच दिन बाद पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव

मंगलवार को मसलिया जाने की बात कह कर निकला था घर सेपेशे से बाबू गोराई था पशु चिकित्सकयूडी केस दर्ज कर पुलिस जुटी छानबीन मेंप्रतिनिधि, मसलिया टोंगरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी शिव मंदिर पोखरा के समीप पलाश के पेड़ से लटकता मिला 42 वर्षीय बाबू गोराई का शव. टोंगरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:05 PM

मंगलवार को मसलिया जाने की बात कह कर निकला था घर सेपेशे से बाबू गोराई था पशु चिकित्सकयूडी केस दर्ज कर पुलिस जुटी छानबीन मेंप्रतिनिधि, मसलिया टोंगरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी शिव मंदिर पोखरा के समीप पलाश के पेड़ से लटकता मिला 42 वर्षीय बाबू गोराई का शव. टोंगरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कु सुमघाटा गांव के बाबू गोराई का उसकी पत्नी से अंतर कलह हुआ था. जिसके बाद से उसने आत्महत्या कर ली. बाबू गोराई, मनोहर गोराई का बड़ा बेटा था. उनके छोटे बेटे खोखन गोराई की मौत भी छह साल पहले सड़क हादसे में हो गयी थी. बाबू गोराई ने 20 साल पहले गांव के ही अर्जुन गोराई की बेटी सोनाली गोराई से प्रेम विवाह किया था. बाबू व सोनाली को दो बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार बाबू गोराई पशु चिकि त्सक था. मंगलवार को वह मसलिया गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. पांच दिन बाद बाबू गोराई क ी लाश दुमदुमी शिव मंदिर के समीप पोखरा के पास पलाश के पेड़ पर झूलती हुए मिली. सूचना मिलने पर टोंगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, मसलिया थाना प्रभारी तथा पुलिस इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद मृतक के चाचा कृष्ण गोराई के बयान पर थाना में यूडी के स दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version