लीड// आंदोलन का आगाज. पारा शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस

संवाददाता, दुमकाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिला सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षकों ने अपने चिरलंबित मांगों को लेकर आंदोलन का आगाज करते हुए मशाल जुलूस निकाला. टीन बाजार चौक से निकला यह मशाल जुलूस आंबेडकर चौक में संपन्न हुआ. इस दौरान तमाम पारा शिक्षक समान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:05 PM

संवाददाता, दुमकाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिला सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षकों ने अपने चिरलंबित मांगों को लेकर आंदोलन का आगाज करते हुए मशाल जुलूस निकाला. टीन बाजार चौक से निकला यह मशाल जुलूस आंबेडकर चौक में संपन्न हुआ. इस दौरान तमाम पारा शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन और न्याय देने की गुहार लगा रहे थे और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही स्थायीकरण करने की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे. इस जुलूस के माध्यम से पारा शिक्षक झारखंड सरकार को चेतावनी देते भी नजर आये. राज्य प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में भाजपा पारा शिक्षकों के हित को लेकर समर्थन कर रही है, लेकिन झारखंड में जब अपनी सरकार है, तो वह उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार को अविलंब पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि 17 से 25 मई तक के बीच पारा शिक्षक अपने-अपने विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे और उनका समर्थन पत्र हससिल करेंगे. ये भी थे मौजूदमशाल जुलूस में देवेश कुमार, राजेंद्र मांझी, धर्मेंद्र प्रसाद यादव, हरेकृष्ण सिंह, पूर्णेंदु मोहन झा, युधिर मंडल, मुकेश कुमार, मोतीलाल टुडू, जगबंधु मंडल, धनश्याम प्रसाद साह, बालकृष्ण दर्वे, संजय कुमार, गोपाल, डेविड किस्कू, उज्ज्वल कुमार साह, विश्वजीत साहा, हरिहर राणा, लखन मुर्मू, मणिलाल मंडल, भोलेनाथ मांझी, गौर गोपाल यादव, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, संतोष पंडित, बबलू पांडेय, पतित पावन राय, मनोवर जमाल, शिवरूप हांसदा आदि मौजूद थे.——————-फोटो16-दुमका-83

Next Article

Exit mobile version