ओक ……….मसलिया के सात पंचायतों में वीटी प्रशिक्षण का शुभारंभ
मसलिया . प्रखंड साक्षरता समिति के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के सापचाला पंचायत सहित सात पंचायतों में एक साथ प्रथम चरण में साक्षरता वीटी प्रशिक्षण का शुभारंभ कि या गया. इस प्रशिक्षण का विधिवत उदघाटन प्रमुख सोनीकपूर मुर्मू व प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नारायण चंद महतो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रमुख […]
मसलिया . प्रखंड साक्षरता समिति के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के सापचाला पंचायत सहित सात पंचायतों में एक साथ प्रथम चरण में साक्षरता वीटी प्रशिक्षण का शुभारंभ कि या गया. इस प्रशिक्षण का विधिवत उदघाटन प्रमुख सोनीकपूर मुर्मू व प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नारायण चंद महतो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रमुख श्रीमती मुर्मू ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत ही जरूरी है. बुनियादी साक्षरता के तहत बच्चों को साक्षर बनाना सभी का दायित्व है. वहीं प्रखंड साक्षरता प्रबंधक श्री महतो ने कहा कि मसलिया प्रखंड में 16140 शिशिक्षुओं को प्रथम फेज में साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत 1614 वीटी क ो चयनित कि या गया है. चार दिनों के प्रशिक्षण के बाद वीटी वैसे लोगों को पढ़ायेंगे. पहला चरण का प्रशिक्षण 19 मई तक चलेगा. प्रखंड के सापचाला पंचायत के अलावे आमगाछी, दलाही, गोलबंधा, बेलियाजोड़, कुसुमघाटा व कठलिया पंचायत में भी साक्षरता वीटी प्रशिक्षण आरंभ हुआ. मौके पर संयोजक कालीपद हांसदा, ग्रामप्रधान दिलीप महतो, पंचायत समिति सदस्या वीणापानी देवी, जयंती दास, सारण मिर्धा, वीवी टुडू, नवामी मरांडी, परमेश्वर मुर्मू उपस्थित थे……………………..फोटो-16 डीएमके/मसलिया1 एवं 2 सापचाला पंचायत में भीटी प्रशिक्षण क ा उद्घाटन करते प्रमुख सोनीकपूर मुर्मू व अन्य.————————————————–