ओके…. पेयजलापूर्ति-2// नोनीहाट में तीन दिन से बंद है सप्लाइ वाटर

– तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए समिति के पास नहीं है फंड- 350 में से 75 उपभोक्ता ही देते हैं सेवा शुल्कप्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट में जलापूर्ति ठप होने से यहां पानी की समस्या है. नोनीहाट जलापूर्ति यूनिट के मोटर में खराबी के कारण तीन दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:05 PM

– तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए समिति के पास नहीं है फंड- 350 में से 75 उपभोक्ता ही देते हैं सेवा शुल्कप्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट में जलापूर्ति ठप होने से यहां पानी की समस्या है. नोनीहाट जलापूर्ति यूनिट के मोटर में खराबी के कारण तीन दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. जहां एक ओर उपभोक्ता त्राहिमाम कर रहे हैं, वही यहां की पेयजल एवं स्वच्छता समिति फंड नहीं होने की बात कह रही है. जलसहिया उषा देवी बताती है कि इस यूनिट के 350 उपभोक्ता है. प्रति उपभोक्ता से 62 रुपये प्रति माह की दर से सेवा शुल्क देय है. प्रति माह औसतन चार हजार रुपये की वसूली करने में पसीने छूट जाता है. 75 उपभोक्ताओं द्वारा ही प्रति माह सेवा शुल्क दिया जाता है. इस वजह से यूनिट के मेनटेनेंस खर्च की समस्या खड़ी हो जाती है. यूनिट में हमेशा तकनीकी खराबी होती है. नोनीहाट पेयजल एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष सह पंचायत मुखिया पूर्णिमा देवी ने पेयजल आपूर्ति बंद होने पर दुख जताया और कहा कि समिति फंड के अभाव की समस्या से जूझ रही है. यूनिट के आय का एक मात्र जरिया उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त सेवा शुल्क है. ऐसे में उपभोक्ता सेवा शुल्क जमा नहीं करेंगे तो प्रबंध व्यवस्था चरमरा जाना भी स्वभाविक है. मुखिया पूर्णिमा देवी जलापूर्ति अविलंब चालू करने का पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि सहयोग से मोटर ठीक करवाकर यूनिट को चालू करवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version