नाली में जलजमाव से ग्रामीण परेशान
प्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड तेलियाचक बाजार के ग्रामीण नाली की समस्या से ग्रस्त हैं. तेलियाचक बाजार के लगभग सभी वार्डों में नाले जाम पड़े हैं. लंबे समय से इन नालों की सफाई नहीं हुई है. जहां प्रखंड प्रशासन की ओर से इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, वहीं बहुत हद तक ग्रामीण भी इसके लिए दोषी […]
प्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड तेलियाचक बाजार के ग्रामीण नाली की समस्या से ग्रस्त हैं. तेलियाचक बाजार के लगभग सभी वार्डों में नाले जाम पड़े हैं. लंबे समय से इन नालों की सफाई नहीं हुई है. जहां प्रखंड प्रशासन की ओर से इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, वहीं बहुत हद तक ग्रामीण भी इसके लिए दोषी हैं. आपसी झगडे़ या विवाद को लेकर ग्रामीण अपने घर के सामने से गुजरे नाले को मिट्टी से भर देते हैं. कहीं कहीं तो ग्रामीणों ने नाले के ऊपर ही अपना घर तक बना लिया है. सभी वार्डों में कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. कई बार ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को इस समस्या से अवगत कराया है, पर जलजमाव की इस बड़ी समस्या का सुधि लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीण कुंदन कुमार, बिट्ट्ू कुमार, योगेश कुमार, प्रियंका कुमारी, सोनू कुमार, रमेश साह आदि ने प्रखंड प्रशासन से नाले की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.