सात से पांच दिवसीय योग शिविर लगायेगा सीसीएस
संवाददाता, दुमकाछात्र चेतना संगठन के जिला इकाई की बैठक जन पुस्तकालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला महासचिव कुणाल कुमार ने की. जिसमें संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य एवं योग को लेकर दुमकावासियों को जागरूक करने का संकल्प लिया. क्रम में सात जून से 11 जून तक पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर […]
संवाददाता, दुमकाछात्र चेतना संगठन के जिला इकाई की बैठक जन पुस्तकालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला महासचिव कुणाल कुमार ने की. जिसमें संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य एवं योग को लेकर दुमकावासियों को जागरूक करने का संकल्प लिया. क्रम में सात जून से 11 जून तक पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया. जिसमें मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य आनंद कुमार झा ने कहा कि योग हमारे पूरे शरीर एवं मन को स्वस्थ बनाता है. जिसमें जिला प्रमुख शिवनारायण कुमार, जिला सचिव बबलू मंडल, जिला सह सचिव हेमंत कुमार दास, मीडिया प्रभारी अमित चालक, नगर शारीरिक प्रमुख अशरफ खान, मीडिया प्रभारी संजीव कुमार दास, हर्ष दास, आलोक भारद्वाज, अरबिंद केशरी, शेखर कुमार, नवीन केशरी आदि मौजूद थे.——————-17 दुमका-सीसीएसबैठक में छात्र चेतना संगठन के सदस्यगण.