विभिन्न मांगों को लेकर 23 को सीएम से मिलेगें पारा शिक्षक
रानीश्वर . झारखंड राज्य पारा शिक्षक व सहयोगी शिक्षक संघ अपनी मांगों का ज्ञापन 23 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौपेंगे़ इसके लिए इस दिन सभी पारा शिक्षकों को संघ द्वारा मलूटी पहंुचने की अपील किया गयी है़ इसकी रणनीति तैयार करने को लेकर पारा शिक्षक संघ की एक बैठक सोमवार को बीआरसी रानीश्वर […]
रानीश्वर . झारखंड राज्य पारा शिक्षक व सहयोगी शिक्षक संघ अपनी मांगों का ज्ञापन 23 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौपेंगे़ इसके लिए इस दिन सभी पारा शिक्षकों को संघ द्वारा मलूटी पहंुचने की अपील किया गयी है़ इसकी रणनीति तैयार करने को लेकर पारा शिक्षक संघ की एक बैठक सोमवार को बीआरसी रानीश्वर में प्रखंड सचिव बबलू पांडेय की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में संघ की मजबूती व विस्तार पर विचार विमर्श की गई. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के तर्ज पर सभी कोटि के पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करने, सेवा शर्त नियमावली एवं सभी टेट पास पारा शिक्षकों का सरकारीकरण करने की मांग को लेकर 23 मई को मलूटी में सीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया़ इसकी तैयारी को लेकर 20 मई को संघ की बैठक रानीश्वर में आहूत की गई है. जिसमें सभी पारा शिक्षकों को उपस्थित होने का आह्वान किया गया है. बैठक में मुहम्मद आजाद, गौतम पाल, शुभ्रा मजुमदार, जीवन कुमार भंडारी, गोविंद टुडु, नयन साहा, सुभाष चंद्र मंडल, बेरोनिका मुर्मू, नीरू टुडु, प्रदीप साहा, पतित पावन राय आदि उपस्थित थे.